समस्त आवेदकों को यह सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 फार्मेसी काउंसिल की किसी भी सेवा का लाभ प्राप्त करने हेतु यदि वे दर्ज की गई जानकारी में कोई भी संशोधन करना चाहते हैं तो उन्हें इस संबंध में एक शपथ पत्र अपलोड/प्रस्तुत करना होगा जिसमे संशोधन का स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए। यदि आवेदक आवश्यक शपथ पत्र अपलोड/प्रस्तुत करने में विफल होते हैं तो दर्ज किए गए विवरण में कोई भी संशोधन अस्वीकार्य होगा।
सभी ऑनलाइन आवेदकों को यह सूचित किया जाता है कि यदि काउंसिल द्वारा आपके आवेदन के सापेक्ष कोई आपत्ति (Query) दर्ज की जाती है तो उसका उत्तर आवेदक को आपत्ति दर्ज करने से 30 दिनों के भीतर देना आवश्यक है। अन्यथा की दशा में आवेदन निर्धारित समय के पश्चात स्वतः निरस्त हो जाएगा।